उत्तराखण्ड कालाढूंगी ज़रा हटके

समय-समय पर आंखों की जांच कराना अवश्य- मनोज पाठक…

ख़बर शेयर करें -

कालाढूंगी- दे गांव देचौरी में कोटाबाग विकासखंड के अंतर्गत एक आंखों का चिकित्सा शिविर  मनोज पाठक की पहल में हंस लोक आश्रम दे गांव में आयोजित कराया गया, सोमवार को  प्रातः से ही हंस लोक आश्रम में कोटाबाग क्षेत्र के लोग अपनी आंखों की जांच कराने के लिए इकट्ठा हो गए और 1:00 बजे तक 73 मरीजों की आंखों को देखा गया जिनमें 31 मरीज ऐसे थे जिनके मोतियाबिंद के ऑपरेशन अपेक्षित हैं

यह भी पढ़ें 👉  एक भी मकान नहीं टूटने दूंगा – अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ सुमित हृदयेश का ऐलान….

 

मनोज पाठक ने कहा आज के समय में आंखों की सुरक्षा उनकी देखभाल हेतु समय-समय पर आंखों की जांच कराना अवश्य है जिससे आंखों में किसी तरह की कोई दिक्कत हो तो रोग पकड़ में आने पर उसका इलाज किया जा सके मनोज पाठक ने यह भी कहा इस शिविर में जितने भी मोतियाबिंद के ऑपरेशन होने हैं हम कैंप के प्रमुख बुधलाकोटी जी की सहायता से उनके ऑपरेशन हल्द्वानी के शुभम हॉस्पिटल में निशुल्क संपन्न करवाएंगे कैंप को संपन्न कराने के लिए हंस लोक आश्रम के महात्मा जी एवं महेंद्र तथा उनके सहयोगियों के माध्यम से पूरी तरह से व्यवस्थाओं को किया गया

यह भी पढ़ें 👉  लगातार बारिश से हल्द्वानी में संकट, कोल्हापुर क्षेत्र में चेक डैम बहा, निर्माण कार्य प्रभावित….

 

एवं मरीज बहुत ही आरामदायक स्थिति में उनकी जांच की गई अंत में श्री मनोज पाठक जी ने कहा की सबको शुभकामनाएं आगामी दिनों में जैसे-जैसे अनुकूलता बनेगी उन सब लोगों के ऑपरेशन करवाने की तैयारियां की जाएंगी एवं कैंप में प्रमुख रुप से गोविंद सिंह बोरा, चंदन सिंह, महेंद्र सिंह, पूरन सिं बोरा, महेंद्र सिंह, जलाल एवं दर्जनों कार्यकर्ताओं ने व्यवस्थाएं बनाने में सहयोग किया।