उत्तराखण्ड उधम सिंह नगर खटीमा

सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण पर प्रशासन का चला जेसीबी,भूमाफियाओं में मचा हड़कंप….

ख़बर शेयर करें -

खटीमा-जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत खेतल संडा खाम में अलकेमिस्ट रोड से लगी सरकारी जमीन पर कुछ भू माफियाओं के द्वारा अवैध रूप से प्लाटिंग कर बेचने का मामला प्रकाश में आते ही खटीमा के तेजतर्रार उप जिलाधिकारी रविंद्र बिष्ट और तहसीलदार शुभांगिनी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची उनकी टीम द्वारा जेसीबी के माध्यम से सरकारी भूमि पर हो रहे कई अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  राकेश बिष्ट बने निरीक्षक से डीएसपी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक……

 

आपको बता दें कि खेतल संडा खाम में नाले से सटी हुई लगभग डेढ़ एकड़ जमीन सरकारी अभिलेख में दर्ज है जिसमें कुछ भू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से प्लाटिंग कर बेचा जा रहा था जिसकी सूचना पर एसडीएम तथा तहसीलदार के नेतृत्व में मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया गया। साथ ही कैनाल की जमीन में बने अवैध पुलिया को भी ध्वस्त कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश के मा. चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया लोकार्पण…….

 

वहीं एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने बताया कि खेतल संडा खाम में लगभग डेढ़ एकड़ सरकारी भूमि पर कुछ भू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से प्लाटिंग किया जा रहा था तथा एक अवैध पुलिया का भी निर्माण किया गया था जिसको आज ध्वस्त करा दिया गया है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि अवैध रूप से प्लाटिंग की गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं सरकारी भूमि पर नेपाली मूल के व्यक्ति द्वारा बनाए गए मकान को खाली करने का निर्देश देते 3 सप्ताह का समय दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दंपती समेत चार लोगों को 127.14 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार.....