उत्तराखण्ड रामपुर

जनपद रामपुर पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार…

ख़बर शेयर करें -

भूरा सा पुत्र छोटा ग्राम चंदवा नगला को एसआई अनीश एसआई अनुज ने अवैध असले के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है एस आई अनीश और एसआई अनुज क्षेत्र में गस्त कर रहे थे सामने से भूरा शाह आता दिखाई दिया

यह भी पढ़ें 👉  14 जनवरी को होगा पहला शाही स्नान, 13 जनवरी से शुरू होगा हरिद्वार कुंभ मेला….

 

 

 

तो पुलिस को देख कर वह भागने लगा शक होने पर एसआई अनीस और एसआई अनुज ने भूरा शाह को भागता देख घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया पकड़े जाने के बाद जामा तलाशी में उसके पास से अवैध 315 का तमंचा बरामद किया गया

यह भी पढ़ें 👉  लच्छीवाला में मॉर्निंग वॉक कर रहे बुजुर्ग पर जंगली हाथी का हमला, गंभीर रूप से घायल व्यक्ति अस्पताल में भर्ती….

 

 

 

 

पुलिस द्वारा उसको थाना खजुरिया लाया गया जहां पर उससे कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया लोगो डराने धमकाने के उद्देश्य मैं अपने पास 315 का तमंचा साथ रखता हूं जिस पर पुलिस ने अवैध असला अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की