उत्तराखण्ड रुद्रपुर

सुब्रत कुमार विश्वास ने किया रविंद्रनगर श्री सार्वजनिक काली पूजा का उद्घाटन….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- रविन्द्रनगर श्री शिव कालीबाड़ी में हर वर्ष की भांति  श्री सार्वजनिक काली पूजा का आयोजन किया जाता है युवाओं की हर साल की भागीदारी दीपावली के अवसर पर काली पूजा जो बंगाली समाज के मान्यताओं के अनुसार है

 

 

 

बंगाली समाज में दीपावली के दिन मां काली की उपासना कर शक्ति और समृद्धि की कामना की जाती है महिलाएं अपने पारंपरिक वस्त्रों को पहन कर पूजा पंडाल में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करते हैं

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर खटीमा में किसानों का मेला सीएम धामी ने गन्ना मूल्य बढ़ोतरी को बताया ऐतिहासिक कदम….

 

 

 

 

बंगाली समाज में दो मुख्य त्योहारों में से एक काली पूजा और दूसरा दुर्गा पूजा का महत्व समाज में है। श्री काली पूजा के अवसर पर बंगाली समाज के नेता समाजसेवी सुब्रत कुमार विश्वास को मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित किया गया ।

 

यह भी पढ़ें 👉  रेलवे बनाम अतिक्रमणकारी बनभूलपुरा की 29 एकड़ भूमि पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी अंतिम बहस….

 

फीता काटकर श्री श्री काली पूजा का उद्घाटन किया माता भाइयों और बहनों के साथ मिलकर और मां से प्राथना किया की समस्त भारतवर्ष में यह दीपावली का त्यौहार खुशियां और समृद्धि लेकर आए।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी के सख्त निर्देश पर जनपद में तड़के शुरू हुआ हाई-अलर्ट चेकिंग अभियान….

 

 

 

श्री श्री सार्वजनिक काली पूजा कमेटी के पदाधिकारी अध्यक्ष प्रताप उपाध्यक्ष देव बाला सचिव सूरज विश्वास उप सचिव बिल्लू कोषाध्यक्ष महादेव बाला शकोषाध्यक्ष सत्यजीत सूचना मंत्री राजू विश्वास , तापस महामंत्री सुखदेव मंडल, प्रदीप सागर संरक्षक पार्षद बबलू सागर, दिवाकर अधिकारी, प्रशांत ,सागर हलदर आदि लोग है