उत्तराखण्ड ज़रा हटके टिहरी

सीएम धामी पहुंचे समापन समारोह में, खिलाड़ियों को दी बधाई….

ख़बर शेयर करें -

टिहरीपर्यटन विकास परिषद की पहल पर टिहरी में आयोजित चार दिवसीय एक्रो फेस्टिवल और एसआईसी (SIC) पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का भव्य समापन हो गया। समापन अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कोटी कॉलोनी पहुंचकर कार्यक्रम में शामिल हुए और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड कैबिनेट के बड़े फैसले: कर्मचारियों को राहत, विकास को रफ्तार….

प्रतियोगिता में भारत सहित 11 देशों के कुल 57 पैराग्लाइडर खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। आसमान में उड़ते पैराग्लाइडरों ने रोमांचक एरोबैटिक करतब दिखाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रंग-बिरंगी ग्लाइडिंग, हवा में संतुलन और साहसिक स्टंट इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रहे।

यह भी पढ़ें 👉  युवती की नृशंस हत्या, पहचान मिटाने के लिए चेहरे को कुचला….

आयोजन का उद्देश्य टिहरी क्षेत्र को एडवेंचर टूरिज्म हब के रूप में स्थापित करना और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना रहा। प्रतियोगिता के दौरान बड़ी संख्या में पर्यटक और स्थानीय लोग मौजूद रहे, जिससे क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा मिला।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में साहसिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और इस तरह के आयोजन राज्य को वैश्विक एडवेंचर मैप पर मजबूत पहचान दिला रहे हैं। उन्होंने आयोजन से जुड़े विभागों और प्रतिभागियों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल की वादियों में गिरी बर्फ, किसानों और पर्यटन को मिला फायदा….