देहरादून – उत्तराखंड में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है। राजधानी देहरादून में झमाझम बारिश से जहां ठंड में इजाफा हुआ है, वहीं केदारनाथ धाम सहित ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी से कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है। पर्वतीय क्षेत्रों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
कड़ाके की ठंड और खराब मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन तत्काल प्रभाव से स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें।
मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले घंटों में कई जिलों में तेज बारिश, बर्फबारी और शीतलहर का असर बना रह सकता है।

प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट मोड पर रखा गया है। पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा करने वाले लोगों से मौसम की ताजा जानकारी लेकर ही यात्रा करने तथा आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की गई है।

