उत्तराखण्ड क्राइम हल्द्वानी

हल्द्वानी में बेखौफ चोरों का दुस्साहस, ज्वेलरी शॉप से लाखों की चोरी….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – शहर में एक बार फिर चोरी की बड़ी वारदात ने पुलिस की रात्रि गश्त और स्मार्ट पुलिसिंग की पोल खोलकर रख दी है। मुखानी थाना क्षेत्र के कुसुमखेड़ा स्थित राधिका ज्वेलर्स को अज्ञात चोरों ने देर रात निशाना बनाते हुए सुनियोजित तरीके से कीमती सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चोर दुकान के पीछे बने रास्ते से अंदर घुसे और बगल में चल रहे निर्माण कार्य का फायदा उठाकर बिना किसी शोर-शराबे के वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि निर्माण सामग्री और खुले रास्ते के कारण चोरों की गतिविधियों पर किसी की नजर नहीं पड़ी, जिससे वे आसानी से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  नौकुचियाताल–सातताल क्षेत्र में दिखा रॉयल बंगाल टाइगर, पहाड़ों में बढ़ती मौजूदगी से दहशत और रोमांच….

सुबह जब दुकान स्वामी ने दुकान खोली तो शटर खुला मिला, जिसके बाद चोरी की जानकारी सामने आई। तुरंत ही मुखानी थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं।

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और अज्ञात चोरों की तलाश तेज कर दी गई है। हालांकि, लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय व्यापारियों में भय और आक्रोश दोनों देखने को मिल रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के युवाओं के लिए सेना में भर्ती का सुनहरा अवसर, 15 से 30 जनवरी तक कोटद्वार में होगी अग्निवीर भर्ती रैली….

व्यापारियों का कहना है कि रात्रि गश्त न के बराबर है, जिससे अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन इस घटना ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में बड़ा प्रशासनिक फैसला पिता और भाई की शिकायत पर हथियार लाइसेंस रद्द….