उत्तराखण्ड उधम सिंह नगर ज़रा हटके

आंगनबाड़ी सेवाओं को मिलेगा डिजिटल बल, पोषण ट्रैकर ऐप का प्रशिक्षण शुरू….

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह नगर – जनपद में पोषण ट्रैकर अभियान को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण 16 से 20 दिसंबर 2025 तक विकास भवन स्थित सभागार में परियोजना-वार (रुद्रपुर ग्रामीण एवं रुद्रपुर शहर) संचालित हुआ। कार्यक्रम का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी के निर्देशों एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी व्योमा जैन के मार्गदर्शन में किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मेधावी बेटियों को आगे बढ़ने का संबल सीडीओ ने किया सम्मान….

प्रशिक्षण सत्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण ट्रैकर ऐप के माध्यम से लाभार्थियों की सही एंट्री, सेवाओं का ऑनलाइन रिकॉर्ड संधारण, डेटा अद्यतन और ऐप के नवीन फीचर्स की विस्तृत जानकारी दी गई। इसका उद्देश्य पोषण सेवाओं की निगरानी को मजबूत करना और कार्यप्रणाली में डिजिटल पारदर्शिता व प्रभावशीलता बढ़ाना है।

यह भी पढ़ें 👉  कोहरे की चादर से ढका उत्तराखंड, मैदानी इलाकों में अलर्ट….

कार्यक्रम के सफल संचालन में जिला समन्वयक पारूल शाह, संबंधित सुपरवाइजरों तथा ब्लॉक कोऑर्डिनेटर्स अजीत कुमार, शिवानी श्रीवास्तव और पीएमएमवीवाई में अंकित कुमार का उल्लेखनीय सहयोग रहा। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इस प्रशिक्षण से फील्ड स्तर पर सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा और लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ समयबद्ध व सटीक रूप से पहुंचेगा।