उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार: ओखलकांडा शिविर में मिली जनता को राहत….

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल – उत्तराखंड सरकार के “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के तहत विकासखंड ओखलकांडा के राजकीय इंटर कॉलेज भीड़ापानी में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी धारी अंशुल भट्ट ने की।

शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया। कुल 169 शिकायतों और प्रकरणों का मौके पर निस्तारण किया गया, जिनमें राजस्व, पंचायती राज, चिकित्सा, कृषि, पशुपालन, समाज कल्याण, ग्रामीण विकास सहित अन्य विभागों से जुड़े मामले शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली रोड पर मातम पहाड़ घूमने आए पर्यटकों की स्कॉर्पियो खाई में गिरी….

उपजिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसमस्याओं का समयबद्ध, पारदर्शी और संवेदनशीलता के साथ निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर प्रशासन और आम जनता के बीच मजबूत सेतु का काम कर रहे हैं और सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लोगों तक पहुंचा रहे हैं।

कार्यक्रम के अंत में स्थानीय लोगों ने सरकार की इस जनहितकारी पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को बड़ी राहत मिल रही है।

यह भी पढ़ें 👉  रैकेट थामे सीएम धामी, बैडमिंटन कोर्ट से दिया फिट और फोकस्ड रहने का संदेश….