उत्तराखण्ड ज़रा हटके देहरादून

कोहरे की चादर से ढका उत्तराखंड, मैदानी इलाकों में अलर्ट….

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – उत्तराखंड में दिसंबर के साथ ही ठंड का असर तेज हो गया है। कड़ाके की ठंड के बीच अब घना कोहरा आम जनजीवन के लिए बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के 6 जिलों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। शुष्क मौसम के चलते विशेषकर मैदानी इलाकों में कोहरा जानलेवा साबित हो रहा है।

शुक्रवार को कम दृश्यता के कारण प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। कोहरे का असर केवल सड़क यातायात तक सीमित नहीं है, बल्कि हवाई और रेल सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर से हल्द्वानी जा रही सवारी बस पलटी, छह गंभीर घायल, दस यात्रियों को आई चोटें….

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 7.3 डिग्री, उधम सिंह नगर में 14.3 और 6.8 डिग्री, मुक्तेश्वर में 21.0 और 6.3 डिग्री, जबकि नई टिहरी में अधिकतम 18.0 और न्यूनतम 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी और देहरादून के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं घना कोहरा छा सकता है। सुबह और रात के समय दृश्यता बेहद कम रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  शीतकालीन पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, नैनीताल में चार दिवसीय विंटर कार्निवाल….

वहीं पहाड़ी जिलों में मौसम करवट ले सकता है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही 3500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के भी आसार हैं।

यह भी पढ़ें 👉  स्कूल जाते छात्र पर भालू का हमला, दोस्त की बहादुरी से बची जान….

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि कोहरे के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें, वाहन चलाते समय हेडलाइट व फॉग लाइट का प्रयोग करें और विशेष सतर्कता बरतें, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।