नैनीताल – उत्तराखंड उच्च न्यायालय को शीघ्र नया मुख्य न्यायाधीश मिलने की संभावना है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता का नाम उत्तराखंड हाईकोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में प्रस्तावित किया है। यह निर्णय सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की 18 दिसंबर को हुई बैठक में लिया गया, जिसमें देश के पांच अलग-अलग उच्च न्यायालयों के लिए मुख्य न्यायाधीशों के नामों पर सहमति बनी।
कॉलेजियम की सिफारिश के बाद अब यह प्रस्ताव केंद्र सरकार की स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा और वहां से नामों को राष्ट्रपति की मंजूरी हेतु अग्रेषित किया जाएगा। कॉलेजियम ने जिन अन्य नामों को प्रस्तावित किया है, उनमें बॉम्बे हाईकोर्ट की न्यायाधीश रेवती पी. मोहिते डेरे को मेघालय हाईकोर्ट, बॉम्बे हाईकोर्ट के न्यायाधीश एम.एस. सोनक को झारखंड हाईकोर्ट, केरल हाईकोर्ट के न्यायाधीश ए. मोहम्मद मुस्ताक को सिक्किम हाईकोर्ट और उड़ीसा हाईकोर्ट के न्यायाधीश संगम कुमार साहू को पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद के लिए नामित किया गया है।
कॉलेजियम ने यह निर्णय उत्तराखंड, झारखंड और मेघालय के वर्तमान मुख्य न्यायाधीशों के स्थानांतरण और सेवानिवृत्ति क्रम को ध्यान में रखते हुए लिया है। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश जस्टिस जी. नरेंद्र 9 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार और राष्ट्रपति की औपचारिक स्वीकृति के बाद जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता के उत्तराखंड हाईकोर्ट का अगला मुख्य न्यायाधीश बनने का रास्ता साफ माना जा रहा है।


