उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

भवाली रोड पर मातम पहाड़ घूमने आए पर्यटकों की स्कॉर्पियो खाई में गिरी….

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल – उत्तराखंड में भवाली से कैंचीधाम मार्ग पर सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। पर्यटकों से भरी स्कार्पियो एन कार अनियंत्रित होकर सड़क का क्रैश बैरियर तोड़ते हुए गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो महिलाओं समेत एक किशोरी की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  प्राकृतिक चिकित्सा से उपचार, रिजॉर्ट जैसी सुविधाओं के साथ तैयार होंगे आधुनिक नेचुरोपैथी केंद्र….

कोतवाल भवाली के अनुसार वाहन में 7 से 8 लोग सवार थे, जो सभी उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी बताए जा रहे हैं। ये लोग सुबह करीब 9:30 बजे पहाड़ी क्षेत्र की ओर घूमने जा रहे थे, तभी भवाली–कैंचीधाम मार्ग पर यह दर्दनाक दुर्घटना हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के युवाओं के लिए सेना में भर्ती का सुनहरा अवसर, 15 से 30 जनवरी तक कोटद्वार में होगी अग्निवीर भर्ती रैली….

हादसे की सूचना मिलते ही भवाली पुलिस, दमकल विभाग, एसडीआरएफ और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। खाई में गिरे वाहन से घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी सीएचसी केंद्र भेजा गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

प्रशासन की ओर से हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर वाहन के अनियंत्रित होने की आशंका जताई जा रही है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है, जबकि पुलिस और प्रशासन मौके पर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में चोरी की अजीब वारदात सड़क किनारे खड़ी कार के तीन टायर गायब….