नैनीताल – जिले में पारिवारिक विवाद के चलते उत्पन्न संभावित खतरे को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया है। पिता और सगे भाई की शिकायत के आधार पर भुजियाघाट निवासी विकास किरौला का शस्त्र लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि लाइसेंसी का अपने पिता और भाई के साथ संपत्ति संबंधी विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। जांच के दौरान उपलब्ध अभिलेखों से यह स्पष्ट हुआ कि परिवार के भीतर गंभीर वैमनस्य और मानसिक तनाव की स्थिति बनी हुई है। शिकायतकर्ताओं ने अपने जीवन को लेकर आशंका और भय भी व्यक्त किया था।
डीएम ने अपने आदेश में कहा कि भूमि और संपत्ति से जुड़े विवाद स्वभावतः अत्यंत संवेदनशील होते हैं और ऐसे मामलों में शस्त्र की उपलब्धता लोक शांति, कानून-व्यवस्था और सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा बन सकती है। इन परिस्थितियों में शस्त्र लाइसेंस का बने रहना जनहित में उचित नहीं पाया गया।

सभी तथ्यों, परिस्थितियों और संभावित जोखिमों का आकलन करने के बाद जिलाधिकारी ने विकास किरौला का शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने के आदेश जारी किए। प्रशासन का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की आशंका की स्थिति में सख्त कदम उठाए जाएंगे।

