उत्तराखण्ड क्राइम हल्द्वानी

तीन स्कूटी चोरी करने वाला गिरफ़्तार पुलिस ने 72 घंटे में सुलझाया हल्द्वानी का चर्चित केस….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – शहर में बढ़ती स्कूटी चोरी की घटनाओं पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई तीन एक्टिवा स्कूटी बरामद की हैं। आरोपी की पहचान हिमांशु पुत्र विनोद (23 वर्ष), निवासी हल्द्वानी के रूप में हुई है।

मामला हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित श्री बालाजी मोटर्स शोरूम से जुड़ा है, जहां से तीन स्कूटी चोरी हुई थीं। इस संबंध में 12 दिसंबर को शोरूम संचालक जेश बंसल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर संख्या 406/25, धारा 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था।

यह भी पढ़ें 👉  शीतकालीन पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, नैनीताल में चार दिवसीय विंटर कार्निवाल….

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी.के. के निर्देश पर पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कत्याल के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी अमित कुमार सैनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह मेहता के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर तंत्र की मदद से जांच तेज की।

14 दिसंबर को पुलिस टीम ने आरोपी हिमांशु को हल्द्वानी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई तीन स्कूटी बरामद की गई हैं — सफेद रंग की एक्टिवा (चेसिस नंबर ME4JK361LSD196505), नीले रंग की स्कूटी (चेसिस नंबर ME4JK431JSG010119) और ग्रे रंग की एक्टिवा (चेसिस नंबर ME4JK363DSW002651)।

यह भी पढ़ें 👉  72 टुकड़े, डीप फ्रीजर और खौफनाक सच अनुपमा हत्याकांड में उम्रकैद बरकरार….

बरामदगी के आधार पर पुलिस ने मामले में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है, जबकि उसके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  क्रिसमस-न्यू ईयर पर नैनीताल पुलिस सख्त हर प्रवेश बिंदु पर चेकिंग, ट्रैफिक डाइवर्जन लागू….

गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक मनोज कुमार (चौकी प्रभारी टीपी नगर), हेड कांस्टेबल दिगंबर सनवाल, कांस्टेबल अनिल टम्टा और कांस्टेबल युगल मिश्रा शामिल रहे।

एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी.के. ने इस कार्रवाई के लिए पुलिस टीम की सराहना की और कहा कि शहर में वाहन चोरी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए आगे भी अभियान जारी रहेगा।