उत्तराखण्ड खटीमा ज़रा हटके

खटीमा में मुख्यमंत्री धामी की जनसुनवाई बोले, जनता की हर समस्या का होगा त्वरित समाधान….

ख़बर शेयर करें -

खटीमा – खटीमा में दो दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को कैंप कार्यालय लोहियाहेड और हेलीपैड परिसर में जनप्रतिनिधियों तथा आम नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक शिकायत और सुझाव पर गंभीरता से विचार करते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  मेधावी बेटियों को आगे बढ़ने का संबल सीडीओ ने किया सम्मान….

जनसुनवाई के दौरान नागरिकों ने क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न समस्याएं, विकास कार्यों और जनहित से संबंधित विषय मुख्यमंत्री के समक्ष रखे। धामी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान और पारदर्शी प्रशासन सुनिश्चित करना है।

यह भी पढ़ें 👉  राज्यपाल की आपत्ति के बाद UCC संशोधन विधेयक पर फिर मंथन….

इस अवसर पर महापौर विकास शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, दर्जा मंत्री अनिल कपूर डब्बू, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। वहीं, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, चम्पावत जिलाधिकारी मनीष कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, एडीएम कौस्तुभ मिश्रा, एसपी सिटी डॉ. उत्तम सिंह नेगी, एसडीएम तुषार सैनी समेत प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता से जुड़ी समस्याओं पर संवेदनशीलता और जवाबदेही के साथ कार्रवाई करें, ताकि खटीमा क्षेत्र में विकास कार्यों की रफ्तार और तेज़ हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार: ओखलकांडा शिविर में मिली जनता को राहत….