उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर डीएम नैनीताल का निरीक्षण सुरक्षा व्यवस्था पर जताई संतुष्टि….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत ईवीएम (EVM) और वीवीपैट (VVPAT) मशीनों की सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शनिवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नैनीताल ललित मोहन रयाल ने हल्द्वानी के सरस मार्केट परिसर स्थित ईवीएम वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे, जिससे प्रक्रिया की पारदर्शिता और विश्वसनीयता बनी रहे।

यह भी पढ़ें 👉  अल्पसंख्यक शिक्षा में बड़ा बदलाव, मदरसों में पढ़ाया जाएगा राज्य बोर्ड का सिलेबस….

जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने वेयरहाउस में रखी सभी ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था, रखरखाव और सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष का गहन परीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली रोड पर मातम पहाड़ घूमने आए पर्यटकों की स्कॉर्पियो खाई में गिरी….

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि जिले की सभी छह विधानसभा क्षेत्रों की मशीनें सुरक्षित, सीलबंद और सुव्यवस्थित तरीके से संरक्षित हैं। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सीसीटीवी कैमरों की सतत मॉनिटरिंग और प्रवेश-निकास रजिस्टर को अपडेट रखने के निर्देश दिए।

निरीक्षण में मौजूद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया और निर्वाचन आयोग द्वारा बनाए गए मानकों की सराहना की। मौके पर अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक राय, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी हंसा दत्त पांडे, भाजपा से हेमन्त बिष्ट और मनीष पाल, कांग्रेस से संजू, बसपा से मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  प्रधानमंत्री को ज्ञापन, पेंशनर्स ने रखी आठवें वेतन आयोग से बड़ी अपेक्षाएं….