उत्तराखण्ड ज़रा हटके देहरादून

सीएम धामी का ऐतिहासिक फैसला गन्ना किसानों के लिए बढ़ा मूल्य, मजबूत होगी कृषि अर्थव्यवस्था….

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – उत्तराखंड के गन्ना किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के किसानों को आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा तोहफ़ा देते हुए गन्ने के मूल्य में ₹30 प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की घोषणा की है। अब अगैती प्रजाति के गन्ने का मूल्य ₹405 प्रति क्विंटल जबकि सामान्य प्रजाति का मूल्य ₹395 प्रति क्विंटल तय किया गया है। यह निर्णय राज्य के करीब तीन लाख गन्ना किसानों के लिए राहत लेकर आया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य किसानों की आर्थिक स्थिरता और सम्मानजनक आय सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024–25 के मुकाबले 2025–26 सत्र के लिए गन्ना मूल्य में की गई यह वृद्धि ऐतिहासिक और किसान हितैषी निर्णय है। पिछली बार अगैती प्रजाति का मूल्य ₹375 और सामान्य का ₹365 प्रति क्विंटल निर्धारित था।

यह भी पढ़ें 👉  हिंदू एकता के लिए कर्म आधारित वर्ण व्यवस्था लागू करने की मांग ईश्वरी प्रसाद राठौर ने प्रधानमंत्री मोदी को भेजा ज्ञापन….

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस निर्णय से पहले सरकार ने सहकारी, सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की चीनी मिलों, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग, किसान संगठनों और अन्य हितधारकों के साथ विस्तृत विमर्श किया। इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित एफआरपी (Fair & Remunerative Price), उत्तर प्रदेश में प्रभावी दरों, तथा राज्य की भौगोलिक और कृषि परिस्थितियों का भी विस्तृत विश्लेषण किया गया।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का हर निर्णय “किसान हित सर्वोपरि” की नीति पर आधारित है। “गन्ना किसानों की आय बढ़ाना, उनकी उपज का उचित मूल्य और समय पर भुगतान सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है,” — मुख्यमंत्री ने कहा।

यह भी पढ़ें 👉  1 दिसंबर से लागू होंगे नए नियम एलपीजी, आधार, टैक्स और पेंशन से जुड़ी बदलेंगी व्यवस्थाएं….

सीएम धामी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि क्रय केंद्रों पर किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, और भुगतान प्रक्रिया पारदर्शी, सुविधाजनक और समयबद्ध हो। उन्होंने कहा कि यह निर्णय न केवल गन्ना किसानों को राहत देगा, बल्कि राज्य की कृषि अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी में उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया बाल दिवस….

राज्य में लगभग तीन लाख गन्ना किसान हैं, जिनमें से 1.30 लाख किसान नियमित रूप से चीनी मिलों को गन्ने की आपूर्ति करते हैं। बढ़े हुए गन्ना मूल्य से इन किसानों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और गन्ना उत्पादन को नई ऊर्जा मिलेगी।