उत्तराखण्ड ज़रा हटके देहरादून

विंटर टूरिज्म, एडवेंचर और वेडिंग डेस्टिनेशन पर बोले पीएम मोदी “देवभूमि उत्तराखंड तेजी से बदल रहा है”….

ख़बर शेयर करें -

देहरादून \नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में देवभूमि उत्तराखंड का विशेष उल्लेख करते हुए राज्य की बढ़ती पर्यटन संभावनाओं और नई पहचान पर प्रसन्नता व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज उत्तराखंड केवल धार्मिक पर्यटन तक सीमित नहीं, बल्कि विंटर टूरिज्म, साहसिक खेलों और डेस्टिनेशन वेडिंग का भी एक बड़ा केंद्र बनकर उभर रहा है।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में आदि कैलाश का उदाहरण देते हुए कहा कि “तीन साल पहले तक यहाँ केवल दो हजार पर्यटक आते थे, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर तीस हजार तक पहुँच चुकी है।” उन्होंने कहा कि यह न केवल उत्तराखंड की पर्यटन क्षमता का प्रमाण है, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था, संस्कृति और रोजगार को नई ऊर्जा देने वाला परिवर्तन है।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग्स पॉजिटिव मिले तो होगी सख्त कार्रवाई कॉलेज डीन और स्वामी पर भी गिरेगी गाज….

प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड जैसे पर्वतीय राज्यों में साहसिक खेलों (Adventure Sports) और विंटर डेस्टिनेशन की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है, जो देश के युवाओं को प्रकृति और फिटनेस से जोड़ने का एक शानदार माध्यम बन रही है।

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि आज उत्तराखंड ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’ के रूप में भी देश और विदेश के पर्यटकों के बीच प्रसिद्ध हो रहा है। यहाँ की शांत वादियाँ, हिमालयी सौंदर्य और आध्यात्मिक वातावरण इसे विवाह जैसे शुभ अवसरों के लिए एक परिपूर्ण स्थल बनाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी के सख्त निर्देश पर जनपद में तड़के शुरू हुआ हाई-अलर्ट चेकिंग अभियान….

प्रधानमंत्री के वक्तव्य के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री जी द्वारा उत्तराखंड का उल्लेख हर बार प्रदेश की पर्यटन और सांस्कृतिक पहचान को नई दिशा देता है। विंटर गेम्स, आदि कैलाश अल्ट्रा मैराथन और डेस्टिनेशन वेडिंग जैसी पहलें उत्तराखंड को एक ‘सर्व-ऋतु पर्यटन राज्य’ के रूप में स्थापित करेंगी।”

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर के संभव जैन करेंगे 1 फरवरी 2026 को भागवती दीक्षा, जैन समाज में हर्ष की लहर….

सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तराखंड सरकार पर्यटन, साहसिक खेलों और विवाह स्थलों के विकास को लेकर नए प्रोजेक्ट्स पर तेज़ी से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में राज्य न केवल देश बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ‘Eco-Friendly & Adventure Destination’ के रूप में अपनी पहचान बना रहा है।