उत्तराखण्ड ज़रा हटके देहरादून

भारत की विश्वविजेता क्रिकेटर स्नेह राणा पहुंचीं देहरादून, ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ शानदार स्वागत….

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – भारतीय महिला क्रिकेट टीम द्वारा दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहली बार वनडे विश्व कप जीतने के बाद जब टीम की स्टार ऑलराउंडर उत्तराखंड की बेटी स्नेह राणा शनिवार को देहरादून एयरपोर्ट पहुंचीं, तो पूरे एयरपोर्ट पर जश्न का माहौल छा गया। लोगों ने ढोल-नगाड़ों, फूल-मालाओं और जयकारों के बीच स्नेह राणा का भव्य स्वागत किया। उनके स्वागत में “भारत माता की जय” और “उत्तराखंड की शान स्नेह राणा” के नारे गूंजते रहे।

स्नेह राणा, जो मूल रूप से सनौला, देहरादून की रहने वाली हैं, ने टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी और उपयोगी बल्लेबाजी से भारत को विश्व विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई। एयरपोर्ट पर पहुंचकर स्नेह राणा ने कहा कि यह जीत सिर्फ टीम इंडिया की नहीं बल्कि पूरे देश की मेहनत, विश्वास और एकजुटता की जीत है। उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि उत्तराखंड की और भी बेटियां खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ें और देश का नाम रोशन करें।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस सख़्त मोड में एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने दिए नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश….

स्नेह ने बताया कि वर्ल्ड कप जीत के बाद पूरी टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ हुई यह मुलाकात बेहद प्रेरणादायक रही, क्योंकि उन्होंने टीम के हौसले और मेहनत की सराहना की। अब स्नेह राणा राज्य स्थापना दिवस (9 नवम्बर) के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगी।

स्नेह को लेने एयरपोर्ट पहुंचे उनके बड़े भाई कमल राणा और भाभी ऋचा राणा ने कहा कि स्नेह ने वर्ल्ड कप से पहले कड़ी मेहनत की थी। चोटिल होने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और संघर्ष जारी रखा। उनके समर्पण और हौसले ने आज उत्तराखंड और देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  घटिया निर्माण पर भड़के ग्रामीण, कहा गुणवत्ता के बिना नहीं होगा सड़क निर्माण कार्य जारी….

विश्व कप जीतने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्नेह राणा से फोन पर बात कर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके लिए ₹50 लाख की प्रोत्साहन राशि की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्नेह राणा ने मेहनत, संकल्प और प्रतिभा के बल पर उत्तराखंड का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है। उन्होंने कहा कि उनकी सफलता प्रदेश की सभी बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत है।

यह भी पढ़ें 👉  सुखाताल झील सौंदर्यीकरण पर हाईकोर्ट सख्त, कार्यदायी संस्था से 11 नवंबर तक मांगी प्रगति रिपोर्ट….

स्नेह राणा ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि वह आगे भी देश और उत्तराखंड का नाम रोशन करने के लिए निरंतर प्रयास करती रहेंगी। उन्होंने कहा कि उनकी यह सफलता पूरे उत्तराखंड के युवाओं और खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती रहेगी।

देहरादून एयरपोर्ट पर स्नेह राणा के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब एक बात साफ कर गया — उत्तराखंड की यह बेटी अब सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि राज्य की प्रेरणा बन चुकी है। उन्होंने यह साबित किया है कि अगर हौसले बुलंद हों, तो पहाड़ों की मिट्टी भी विश्व विजेता पैदा कर सकती है।