उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

रुद्रपुर में आज होगा दिव्यांग खिलाड़ियों का सम्मान नीलिमा राय और रेखा मेहता को मिलेगी आर्थिक सहायता….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – शहर के आवास विकास स्थित प्रसिद्ध उद्योगपति जे. बी. सिंह के कार्यालय में आज शाम 5 बजे स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ी नीलिमा राय और रेखा मेहता का विशेष सम्मान किया जाएगा। दोनों खिलाड़ी आगामी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  एसटीएच का सीवरेज पहुंचा सिंचाई विभाग की नहर में, लोगों को सताई बदबू और बीमारी की चिंता….

कार्यक्रम के दौरान डिसेबल्ड स्पोर्टिंग सोसाइटी के पदाधिकारियों द्वारा दोनों खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, ताकि वे प्रतियोगिता की तैयारियों को और मजबूती दे सकें।

यह भी पढ़ें 👉  स्वदेशी की रौनक से खिला गांधी पार्क 300 से अधिक स्टॉलों ने सजाई दिवाली की दुकानें….

आयोजकों ने बताया कि इस समारोह का उद्देश्य समाज में दिव्यांग खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाना और उन्हें खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने सभी पत्रकार, सोशल मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर आयोजन की शोभा बढ़ाने का अनुरोध किया है।