उत्तराखण्ड ज़रा हटके रामनगर

गर्जिया मंदिर में गजराज का उत्पात: 40 सीढ़ियां चढ़ पुल तक पहुंचा हाथी….

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – गर्जिया देवी मंदिर में बीती रात एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला, जब एक जंगली हाथी करीब 40 सीढ़ियां चढ़कर मंदिर के पुल पर पहुंच गया। पुल पर पहुंचने के बाद हाथी ने दुकानों में रखे सामान को तहस-नहस कर दिया और करीब दो घंटे तक उत्पात मचाने के बाद वापस जंगल की ओर लौट गया।

यह भी पढ़ें 👉  उद्योगों को मिलेगा बेहतर माहौल, प्राधिकृत समिति की बैठक में बने अहम निर्णय….

गुरुवार देर रात करीब 2 बजे हाथी मंदिर परिसर के पास पहुंचा। अचानक हुई इस घटना से दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। हाथी के उत्पात से कई दुकानों को भारी नुकसान हुआ। घटना की जानकारी तुरंत वन विभाग को दी गई, जिसके बाद मंदिर परिसर और आसपास गश्त बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हर्ष कुमार का नॉर्थ जोन अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में चयन, महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया

मंदिर के पुजारी शुभम पांडेय ने बताया कि जब सुबह सामान अस्त-व्यस्त मिला तो सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया। फुटेज में हाथी को सीढ़ियां चढ़कर पुल पर जाते और वहां करीब दो घंटे तक घूमते व सामान तोड़ते हुए देखा गया। यह पहली बार है जब हाथी पूरी तरह पुल पर चढ़ आया, जबकि इससे पहले वह कई बार सीढ़ियां चढ़ने का प्रयास कर चुका था।

वन्यजीव प्रेमी संजय छिमवाल के अनुसार, हाथियों को अक्सर कठिन और जटिल स्थानों पर भी जाते हुए देखा गया है। उनके लिए सीढ़ियां चढ़ना असामान्य नहीं है, लेकिन गर्जिया मंदिर जैसी जगह पर हाथी का पहुंचना सभी को हैरान कर गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ की 75वीं वर्षगांठ पर फैसला, किसानों और उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर….