उत्तराखण्ड ज़रा हटके बागेश्वर

राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती : जनभागीदारी और जनकल्याण पर होगा फोकस….

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर – राज्य में राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ (रजत जयंती) को भव्य और उत्सवमय बनाने की तैयारियाँ पूरे जोश के साथ चल रही हैं। जिला प्रशासन ने अधिकारियों की बैठक में कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा पर चर्चा की और सभी विभागों को उनकी जिम्मेदारियाँ सौंप दीं।

यह भी पढ़ें 👉  सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से विद्यार्थियों ने दिया संदेश – ‘गुणवत्ता ही प्रगति का आधार’….

इस वर्ष राज्य स्थापना दिवस सप्ताह के दौरान जिले के मुख्यालय, ब्लॉक और तहसील स्तर पर विविध जनउन्मुख गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। इनमें आजीविका मेले, रोजगारपरक योजनाओं के शिविर, नशा मुक्ति अभियान, खेलकूद प्रतियोगिताएँ और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल होंगे।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पर्यटन, शिक्षा, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास, उद्यान, आजीविका और क्रीड़ा विभाग जैसी सभी इकाइयाँ अपने कार्यक्रमों और योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुँचाएँ। इसका उद्देश्य है कि जनता सीधे तौर पर इन योजनाओं के लाभ महसूस कर सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष का राज्य स्थापना दिवस “जनभागीदारी और जनकल्याण” को समर्पित होगा। लक्ष्य यह है कि यह पर्व सिर्फ औपचारिक उत्सव न रहकर जनता की सक्रिय भागीदारी और विकास की नई दिशा को प्रदर्शित करे। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और अपने-अपने कार्यक्रमों की विस्तृत रिपोर्ट जल्द प्रस्तुत करने पर सहमति जताई।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ की 75वीं वर्षगांठ पर फैसला, किसानों और उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर….