उत्तराखण्ड ज़रा हटके देहरादून

मोदी–धामी की जोड़ी पर जताया भरोसा, जनता ने कहा – “विकास और राहत साथ-साथ”….

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार शाम प्रेमनगर बाज़ार पहुंचे और ‘GST बचत उत्सव’ कार्यक्रम में शामिल हुए। यह आयोजन केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में की गई कटौती के लाभ सीधे जनता तक पहुँचाने और जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से किया गया।

मुख्यमंत्री धामी ने विभिन्न प्रतिष्ठानों का दौरा कर व्यापारियों से नए जीएसटी स्लैब पर फीडबैक लिया और उनसे आग्रह किया कि घटे हुए करों का लाभ आम जनता तक अवश्य पहुँचाया जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने कई आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी दरों में कमी की है, जिससे हर वर्ग को राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ में दिल दहला देने वाली घटना पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दंपती ने खाया जहर, पत्नी की मौत….

सीएम धामी ने जनता से अपील की कि वे स्थानीय और स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा – “जब हम अपने स्थानीय उत्पाद खरीदेंगे, तभी हमारे कुटीर उद्योग और छोटे कारोबारी मज़बूत होंगे और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प साकार होगा।”

जनता से संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्थिक सुधार और जनकल्याण साथ-साथ चल रहे हैं। जीएसटी दरों में कमी से गृहिणियों, छोटे व्यापारियों से लेकर हर आमजन को फायदा होगा।

यह भी पढ़ें 👉  महिला सशक्तिकरण विभाग की नई पहल : जनपदवार सम्मेलन में सुनी जाएंगी वृद्ध महिलाओं की पीड़ा…

कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी की जोड़ी पर विश्वास जताते हुए कहा कि “घटी GST दरें जनता के लिए सरकार का उपहार हैं।” नागरिकों ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताते हुए कहा कि दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर टैक्स कम होने से घरेलू बजट का बोझ हल्का हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार पटेल को श्रद्धांजलि, राज्यभर में निकलेगी पैदल यात्राएं….

इस अवसर पर बड़ी संख्या में व्यापारी, महिलाएं, युवा और वरिष्ठजन मौजूद रहे। कार्यक्रम में विधायक सविता कपूर, भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।