उत्तराखण्ड ज़रा हटके देहरादून

समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी….

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – क्षत्रिय करणी सेना ने प्रदेश में सरकारी जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जों का मुद्दा उठाते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने का नेतृत्व राष्ट्रीय सचिव शुभम सिंह ठाकुर और प्रदेश अध्यक्ष (युवा मोर्चा) रविन्द्र सजवान ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  उधम सिंह नगर बना टैक्स चोरों का नया ठिकाना — सूत्रों का आरोप, विभाग पर गंभीर सवाल….

इस दौरान करणी सेना ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि जल्द ही ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन आंदोलन की राह अपनाने को मजबूर होगा। मुख्यमंत्री धामी ने करणी सेना के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार इस मामले में गंभीर है और जल्द ही समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  कुपोषण और एनीमिया से बचाव का अभियान बच्चों को मिलेगा स्वस्थ भविष्य का संबल….

ज्ञापन सौंपने वालों में शुभम सिंह ठाकुर, रविन्द्र सजवान, मुकुल बहल, सुशांत थापा, राहुल कुमार राजपूत, कृष्ण ध्रुव दत्ता, राघव तोमर, सरिता कोटियाल, देवांश, आदित्य, शुभम थापा, अरुण, दिव्यांशु, शुभम बारी समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।