उत्तराखण्ड ज़रा हटके लालकुआं

जहरीला पदार्थ खाने से गई समाजसेवी की जान, क्षेत्र में शोक की लहर….

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं – क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी और प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करने वाले महेश जोशी (54 वर्ष) का संदिग्ध परिस्थितियों में निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने जहरीले पदार्थ का सेवन किया था। उपचार के दौरान शुक्रवार रात भोजीपुरा के राम मूर्ति अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।

यह भी पढ़ें 👉  कोली समाज मेरा परिवार है रम्पुरा में बोले पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल….

महेश जोशी लालकुआं के बबूर गुमटी निवासी थे और क्षेत्र में विभिन्न सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाते थे। उनके निधन से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है, वहीं परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वह अपने पीछे दो पुत्र और दो पुत्रियों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव, युवाओं और वंचित बच्चों को मिलेगा उच्च शिक्षा का अवसर….

गत दिवस वह लालकुआं तहसील के समीप अर्ध बेहोशी की हालत में मिले थे। राहगीरों की सूचना पर उन्हें तत्काल सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी और बाद में राम मूर्ति अस्पताल भोजीपुरा में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

ग्राम प्रधान रुक्मणी नेगी ने बताया कि महेश जोशी की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। नोट में उन्होंने अपनी मौत के लिए कुछ लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। वर्तमान में शव का बरेली में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जिसके बाद शव उनके आवास लाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर से राष्ट्रीय पहचान तक: दीपक बाली का सम्मान समारोह बना ऐतिहासिक पल….