उत्तराखण्ड ज़रा हटके देहरादून

सीएम धामी ने मां आदिशक्ति भगवती से प्रदेशवासियों के सुख और राज्य की उन्नति के लिए प्रार्थना की….

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – उत्तराखंड में आश्विन मास की प्रतिपदा से शुरू हुए शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधिपूर्वक मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की। उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और राज्य की प्रगति के लिए विशेष प्रार्थना की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड फिर हिला चमोली में 3.7 तीव्रता का भूकंप, लोगों में दहशत….

इस वर्ष नवरात्र का आगमन हाथी पर विराजमान माता के रूप में हुआ है, जिसे समृद्धि, राष्ट्र उन्नति और कल्याण का प्रतीक माना जाता है। मुख्यमंत्री ने शासकीय आवास पर सभी विधियों का पालन करते हुए पूजा-अर्चना की और मां आदिशक्ति भगवती से प्रदेशवासियों पर आशीर्वाद बनाए रखने की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  29 एकड़ रेलवे भूमि पर 4365 कब्जे — हल्द्वानी में कानूनी लड़ाई के निर्णायक मोड़ पर पहुंचा मामला….

ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि इस दिन उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र और हस्त नक्षत्र का शुभ संयोग बना है, जो पूजा-अर्चना के लिए विशेष फलदायी माना जाता है। प्रदेशभर में मंदिरों और श्रद्धालु स्थलों पर भक्तों की भीड़ उमड़ी और माता रानी के जयकारों के बीच नवरात्र का स्वागत किया गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे मां दुर्गा की भक्ति और पर्व की शुभता के साथ आपसी भाईचारे और राज्य की उन्नति के लिए कार्य करें।

यह भी पढ़ें 👉  गंगा संरक्षण पर जिलाधिकारी सख्त कहा, नदियों में कूड़ा फेंकने वालों पर होगी कार्रवाई….