देहरादून – उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की रविवार को हुई स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का मामला तूल पकड़ गया है। पेपर लीक की जानकारी सामने आते ही प्रदेशभर के युवा सड़क पर उतर आए। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के आह्वान पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी देहरादून के परेड मैदान में एकत्र हुए और वहां से सचिवालय कूच किया। गुस्साए युवाओं ने सड़कें जाम कर सरकार और आयोग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
बेरोजगार संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल ने आरोप लगाया कि परीक्षा शुरू होने के महज आधे घंटे बाद यानी सुबह 11:35 बजे पेपर का एक सेट सोशल मीडिया पर लीक हो गया। बताया कि लीक हुआ पेपर और परीक्षा में वितरित प्रश्न पत्रों का मिलान करने पर कई प्रश्न समान पाए गए, जिससे पेपर की गोपनीयता भंग हुई है। दावा किया गया कि यह पेपर हरिद्वार के एक परीक्षा केंद्र से बाहर आया।
संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि आपदा प्रभावित हालात को देखते हुए पहले ही सरकार और आयोग से परीक्षा स्थगित करने की मांग की गई थी, लेकिन इसे अनदेखा कर परीक्षा कराई गई। इससे प्रदेशभर के लाखों बेरोजगारों का भविष्य खतरे में डाल दिया गया है। आक्रोशित युवाओं ने सीबीआई जांच की मांग उठाते हुए साफ कहा कि जब तक इस मामले में कड़ी कार्रवाई नहीं होती, आंदोलन तेज किया जाएगा।
