पंतनगर – कुमाऊं में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों ने एक और परिवार का चिराग बुझा दिया। पंतनगर थाना क्षेत्र के लालकुआं-रुद्रपुर मार्ग पर टोल प्लाजा के पास शुक्रवार शाम एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शाम लगभग साढ़े छह बजे युवक स्प्लेंडर प्लस बाइक (नं. यूके 04/एक्यू 5534) से लालकुआं की ओर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे अज्ञात ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक सड़क पर गिर पड़ा और ट्रक का पिछला पहिया उसके सिर से गुजर गया। घटना के बाद आरोपी चालक ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर मोर्चरी भेज दिया। मृतक की पहचान साजिद (26) पुत्र अबरार हुसैन, निवासी राजीव नगर नगीना कॉलोनी, लालकुआं (नैनीताल) के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार साजिद किसी काम से दिनेशपुर गया था और लौटते समय यह हादसा हुआ।

थाना प्रभारी नंदन सिंह रावत ने बताया कि घटनास्थल से एक बंद ट्रक बरामद हुआ है, चालक की तलाश की जा रही है। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि हादसा उसी ट्रक से हुआ या किसी अन्य वाहन से।
घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, युवा हिंदूवादी नेता कमल मूनी ने कुमाऊं क्षेत्र में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग से ओवरलोड और तेज रफ्तार वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।