उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

प्रदर्शनी में दिखी प्रधानमंत्री मोदी के जीवन संघर्ष और विकास गाथा….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित सेवा पखवाड़े के अंतर्गत नगर निगम रुद्रपुर की ओर से एक भव्य छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में मोदी जी के बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक की संघर्षमयी यात्रा, राष्ट्रसेवा के संकल्प और ऐतिहासिक उपलब्धियों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  दूध उत्पादकों को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम, आँचल दुग्ध संघ का अधिवेशन होगा मील का पत्थर....

प्रदर्शनी में स्वच्छ भारत अभियान, डिजिटल इंडिया, एक पेड़ माँ के नाम, अंतरिक्ष शक्ति, रक्षा बलों का कायाकल्प, आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब और कर्म के प्रति समर्पण जैसे विषयों पर विशेष झलकियां दिखाई गईं। साथ ही, मोदी जी के बाल्यकाल, माँ से मिले संस्कार और युवावस्था के संघर्ष को भी प्रदर्शनी में दर्शाया गया। बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शनी को देखने पहुंचे और मोदी जी के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों को देखकर गर्व महसूस किया।

यह भी पढ़ें 👉  सहकारिता ने मजबूत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था, ग्रामीणों को 10 लाख रुपये तक के ऋण वितरित….

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जीवन राष्ट्रसेवा और समर्पण का प्रतीक है। उनका प्रत्येक कदम देशहित और जनकल्याण के लिए समर्पित रहा है।” वहीं, महापौर विकास शर्मा ने कहा कि “मोदी जी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनसेवा के जीवंत प्रतीक हैं। यह प्रदर्शनी केवल छवियों का संग्रह नहीं, बल्कि जनसेवा की प्रेरणा है।”

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, जिला महामंत्री तरुण दत्ता, जिला उपाध्यक्ष हिमांशु शुक्ला, पूर्व विधायक किच्छा राजेश शुक्ला सहित नगर निगम अधिकारी, पार्षद, भाजपा कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  वन्यजीव सप्ताह पर कालागढ़ टाइगर रिजर्व में चला भव्य स्वच्छता अभियान, 30 से अधिक बैग कचरा हुआ एकत्र….