उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

नि:शुल्क शुगर, बीपी जांच और टीकाकरण से ग्रामीणों को मिली बड़ी राहत….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – मुख्य चिकित्सा अधिकारी रुद्रपुर के आदेश एवं नागरिक अस्पताल के सीएमएस डॉ. के.सी. पंत व डॉ. वी.पी. सिंह के निर्देशानुसार उड़ान नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर अति दुर्गम क्षेत्र संतना चांदा में लगाया गया, जहां ग्रामीणों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं।

यह भी पढ़ें 👉  वन्यजीव सप्ताह पर कालागढ़ टाइगर रिजर्व में चला भव्य स्वच्छता अभियान, 30 से अधिक बैग कचरा हुआ एकत्र….

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम-बी से जुड़ी महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. शैलजा पांडेय ने करीब 200 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान महिलाओं को माहवारी से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं और जागरूकता संबंधी जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  कोली समाज मेरा परिवार है रम्पुरा में बोले पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल….

शिविर में नि:शुल्क शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच की गई। एएनएम पुष्पा ने निःशुल्क टीकाकरण किया, वहीं सीएचओ अंजलि ने शुगर जांच की। किशोरियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी आरकेएसके काउंसलर विजेता पांडेय ने दी।

शिविर के सफल आयोजन में फार्मासिस्ट अनीता, हीरा, राजेश्वरी, आशा फैसिलिटेटर धनु, एएनएम नीमा, गणेश सिंह, बीडीसी सदस्य सुरेश सिंह धोनी समेत स्थानीय आशा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों का विशेष योगदान रहा।

यह भी पढ़ें 👉  कुपोषण और एनीमिया से बचाव का अभियान बच्चों को मिलेगा स्वस्थ भविष्य का संबल….

शिविर में उपस्थित सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने लोगों से नियमित स्वास्थ्य जांच कराने और बीमारियों के प्रति सजग रहने की अपील की।