काशीपुर – महापौर दीपक बाली ने काशीपुर के फ्लाईओवर के दोनों ओर टूट चुकी सर्विस रोड और नालों की मरम्मत हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग हल्द्वानी कार्यालय को पत्र लिखकर तुरंत कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने लोक निर्माण विभाग काशीपुर को भी मानपुर रोड से गैबिया नहर तक नाले निर्माण के लिए अनुरोध किया है।
महापौर ने पत्र में कहा कि फ्लाईओवर के पास की सर्विस रोड बुरी तरह टूट चुकी है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। इसके अलावा इस क्षेत्र के नाले क्रियाशील नहीं हैं, जिनकी मरम्मत और नए नालों का निर्माण आवश्यक है। जल भराव के कारण आसपास के दुकानदारों, राहगीरों और बस्तियों के निवासियों को भारी परेशानी हो रही है।
दीपक बाली ने लोक निर्माण विभाग से कहा कि गुरुद्वारा रोड के पास रिसॉर्ट के सामने संकरी नाली को चौड़ा किया जाए ताकि पानी की निकासी सुचारू हो और जल भराव की समस्या कम हो। इसके अलावा, मानपुर रोड से गैबिया नहर तक दोनों ओर नाले का निर्माण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विभाग से यह भी कहा कि पहले से बने नालों पर अतिक्रमण हटाकर उनकी सफाई सुनिश्चित की जाए। महापौर ने अधिकारियों से अनुरोध किया है कि जनहित में किए गए कार्यों की जानकारी उन्हें भी समय-समय पर प्रदान की जा
