उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

महापौर दीपक बाली ने काशीपुर विकास को लेकर की मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात….

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर – काशीपुर नगर निगम क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से नगर के महापौर दीपक बाली ने बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की। इस दौरान दोनों के बीच काशीपुर के समग्र विकास, अधोसंरचना और मूलभूत सुविधाओं से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।

महापौर बाली ने मुख्यमंत्री के समक्ष शहर की प्रमुख आवश्यकताओं को रखते हुए कहा कि काशीपुर में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार, सड़क निर्माण, पेयजल आपूर्ति, सीवरेज, स्वच्छता और ट्रैफिक प्रबंधन जैसे मुद्दों पर ठोस पहल की आवश्यकता है। उन्होंने काशीपुर को आधुनिक और स्मार्ट सिटी की दिशा में अग्रसर करने के लिए विशेष योजनाओं को प्राथमिकता देने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  स्कूटी से चरस की तस्करी कर रहे एक युवक को हल्द्वानी पुलिस ने किया गिरफ्तार….

मुख्यमंत्री धामी ने महापौर की बातों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि काशीपुर के विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगर की आवश्यकताओं के अनुरूप योजनाओं को शीघ्र धरातल पर उतारा जाए, ताकि जनता को जल्द ही परिणाम दिखाई दें।

बैठक के बाद महापौर दीपक बाली ने कहा कि मुख्यमंत्री से हुई यह मुलाकात काशीपुर के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में नगर निगम क्षेत्र में तेज़ी से विकास कार्य होंगे और जनता को सीधा लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर: सफाई कर्मचारी आयोग उपाध्यक्ष ने की समीक्षा बैठक, दिए सख्त निर्देश….

महापौर ने बताया कि के वी आर हॉस्पिटल से लेकर धनोरी तक, आवास विकास से परमानंदपुर तक सौंदर्यीकरण, डिग्री कॉलेज स्टेडियम का निर्माण, राजकीय चिकित्सालय का आधुनिकीकरण, पेयजल व्यवस्था, ड्रेनेज सिस्टम सहित विभिन्न योजनाओं की डीपीआर तैयार है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सहयोग से ये सभी विकास परियोजनाएं शीघ्र ही धरातल पर उतरती नजर आएंगी।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर – JCI Queens ने आयोजित किया राष्ट्रीय स्तर का JcSAT, विजेताओं को मिलेंगे लाखों के इनाम….