उत्तराखण्ड ज़रा हटके देहरादून

जिलाधिकारी सविन बंसल का फर्राटेदार कदम – बैंक प्रबंधक पर ₹22 लाख की आरसी काटी….

ख़बर शेयर करें -

देहरादूनपति की मृत्यु के बाद ऋण का बीमा होने के बावजूद विधवा माला देवी को प्रताड़ित करने वाले केनफिन होम लि. पर जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बैंक प्रबंधक पर ₹22 लाख की आरसी काटने के साथ ही बैंक की संपत्ति को कुर्क कर लिया है। अब यह संपत्ति 23 अगस्त को नीलाम की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के चेहरे खिले सरकार ने मानदेय में बढ़ोतरी का प्रस्ताव किया तैयार….

चुक्खुवाला निवासी माला देवी ने फरियाद लगाई थी कि उनके पति स्व. उदय शंकर ने मकान खरीदने के लिए केनफिन होम लि. से ₹20 लाख का ऋण लिया था, जिसका बीमा भी कराया गया था। अब तक परिवार ₹12.22 लाख की किश्त भी चुका चुका था, लेकिन 20 जनवरी 2025 को उदय शंकर के आकस्मिक निधन के बाद बीमा राशि का लाभ दिलाने की जगह बैंक और बीमा कंपनी ने विधवा माला को मानसिक उत्पीड़न का शिकार बनाया।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्रीय विद्यालय खटीमा में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम विद्यार्थियों को दी गई सुरक्षित जीवन की सीख….

दो छोटे बच्चों की मां माला देवी ने बताया कि लगातार परेशानियों से उनके बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने तुरंत कार्रवाई की और बैंक की संपत्ति कुर्क कर दी।