उत्तराखण्ड सियासत हल्द्वानी

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव से पहले यशपाल आर्य के होटल में पुलिस छापा, हड़कंप….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए गुरुवार को होने वाले चुनाव से ठीक एक दिन पहले हल्द्वानी में देर रात पुलिस ने व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस टीम ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के स्वामित्व वाले होटल रिया पैलेस और बैंक्वेट हॉल में छापा मारा, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी की सख्त कार्रवाई: गड्ढामुक्त सड़क अभियान में लापरवाही पर इंजीनियर नपे…..

सीओ रामनगर, कोतवाल हल्द्वानी, थाना प्रभारी मुखानी, थाना प्रभारी काठगोदाम, टीपी नगर चौकी प्रभारी समेत भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। पुलिस ने होटल और बैंक्वेट हॉल की गहन तलाशी ली, लेकिन कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर हिंसा के मुख्य आरोपी मदन जोशी ने किया आत्मसमर्पण, स्कूटी से पहुंचे सीधे कोतवाली….

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई लाखन नेगी के खिलाफ जारी NBW के तहत की गई। सूचना मिली थी कि लाखन नेगी होटल में छुपा हुआ है, लेकिन तलाशी में वह नहीं मिला।

गौरतलब है कि नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने हैं। कांग्रेस से लाखन नेगी की पत्नी पुष्पा नेगी और भाजपा से निवर्तमान उपाध्यक्ष आनंद दरमवाल की पत्नी दीपा दरमवाल मैदान में हैं। चुनाव से ठीक पहले हुई इस कार्रवाई ने राजनीतिक माहौल को और गरमा दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  सितारगंज डिग्री कॉलेज में अध्यक्ष पद को लेकर हंगामा छात्रों ने हाईकोर्ट जाने की दी चेतावनी….