उत्तराखंड में लगातार बदलते मौसम और बाढ़ के खतरे को देखते हुए चमोली जिला प्रशासन ने बड़ा एहतियाती कदम उठाया है। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून द्वारा 12, 13 और 14 अगस्त को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी करने के बाद बदरीनाथ धाम, केदारनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा को फिलहाल तीन दिनों के लिए रोक दिया गया है।
जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने कहा कि यह निर्णय श्रद्धालुओं और यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है। उन्होंने बताया कि भारी बारिश के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन, सड़क अवरोध और नदी-नालों में जलस्तर बढ़ने का खतरा काफी बढ़ जाता है। ऐसे में यात्रियों की जान-माल की सुरक्षा के लिए यात्रा रोकना जरूरी हो गया था।
जिला प्रशासन ने सभी यात्रियों और श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस अवधि में यात्रा स्थलों की ओर प्रस्थान न करें और मौसम में सुधार होने तक अपने-अपने ठिकानों पर सुरक्षित रहें। यात्रा को दोबारा शुरू करने का निर्णय मौसम की स्थिति सामान्य होने पर लिया जाएगा।
