हल्द्वानी। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस ने पुष्पा नेगी को प्रत्याशी घोषित करते हुए जीत का दावा किया है। रविवार को हल्द्वानी में आयोजित प्रेस वार्ता में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक सुमित हृदयेश और पूर्व विधायक संजीव आर्य ने कांग्रेस की रणनीति स्पष्ट की। पार्टी ने उपाध्यक्ष पद के लिए देवकी बिष्ट का नाम भी घोषित किया।
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा धनबल और बाहुबल के जरिए चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है। यशपाल आर्य ने कहा, “भाजपा लोकतंत्र की मर्यादाओं को ताक पर रखकर अध्यक्ष पद हथियाने का प्रयास कर रही है, लेकिन कांग्रेस इसका डटकर मुकाबला करेगी।”
उन्होंने आशंका जताई कि मतदान के दिन भाजपा प्रशासनिक सहयोग से गड़बड़ी करा सकती है। इस पर कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि मतदान के दिन वरिष्ठ नेता और पूरी पार्टी टीम नैनीताल में मौजूद रहेगी, ताकि चुनाव की निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सके और किसी भी तरह की अनुचित गतिविधि को रोका जा सके।

प्रेस वार्ता में कई नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों ने भी भाग लिया और कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन की घोषणा की। विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि जनमत कांग्रेस के पक्ष में है, इसलिए जनता के फैसले का सम्मान करते हुए निष्पक्ष चुनाव होना चाहिए। वहीं, पूर्व विधायक संजीव आर्य ने प्रशासन से अपील की कि वह निष्पक्ष भूमिका निभाए और किसी दबाव में आकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बाधित न करे।
कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया है कि वह इस चुनाव में पूरी गंभीरता और मजबूती से उतर रही है। अब सबकी निगाहें आगामी मतदान पर टिकी हैं—देखना यह होगा कि कांग्रेस अपने दावे को सच साबित करती है या भाजपा रणनीतिक कौशल से बाजी मार लेती है