हल्द्वानी – गौलापार के पश्चिमी खेड़ा गांव में 11 वर्षीय बालक की निर्मम हत्या के बाद बुधवार को आक्रोश फूट पड़ा। शव से सिर और एक हाथ गायब होने की वजह से परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। बुधवार को परिजनों ने सैकड़ों ग्रामीणों के साथ काठगोदाम की मल्ली पुलिस चौकी के पास सड़क पर जाम लगा दिया और जमकर हंगामा किया।
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। उन्होंने यह भी दावा किया कि पुलिस हिरासत में लिए गए संदिग्धों को चाय-नाश्ता कराया जा रहा है, जबकि पीड़ित परिवार न्याय के लिए भटक रहा है।
सोमवार से लापता बालक का शव मंगलवार को उसके घर के पास एक खेत में गहरे गड्ढे से बरामद हुआ था। शव बोरे में बंद था और सिर व एक हाथ गायब था। इस अमानवीय हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। अभी तक शव के बाकी अंगों का पता नहीं चल सका है, जिससे परिजन और अधिक व्यथित हैं।

प्रदर्शन की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रित करने की कोशिश की। अधिकारियों ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद कुछ समय बाद जाम हटाया गया।
हालांकि, लोगों में अभी भी रोष व्याप्त है और वे इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। परिजनों ने कहा कि जब तक आरोपियों को सजा नहीं मिलती और शव के बाकी अंग नहीं मिलते, तब तक वे चुप नहीं बैठेंगे।