रामनगर – ग्राम शक्तिनगर पूछड़ी की निवर्तमान प्रधान हज्जन नरगिस ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ ब्लॉक कार्यालय में प्रधान पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया।नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद हज्जन नरगिस और हाजी शकील अहमद अंसारी कहा कि ग्राम शक्तिनगर पूछड़ी में अभी ओर विकास कार्य कराने है। कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में रिकॉड तोड़ विकास कराया है। क्षेत्रीय ग्रामीण जनता भली-भांति जानती है।राशन कार्ड से लेकर आधार कार्ड,पेंशन, सड़के,पानी,बिजली,गरीबों और जरूरतमंद लोगो को राशन,कपड़े,लिहाफ आदि वितरण किया हैं।
उन्होंने बताया कि उनके कार्यालय में कोई भी जरूरतमंद और फरियादी आता है।उसका काम किया जाता है।उसको खाली हाथ नहीं लौटाया जाता है।कहा कि हमारे क्षेत्र की सम्मानित जनता ने उन्हें एक बार फिर मौका दिया तो रिकॉड तोड़ विकास किया जाएगा।इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम,पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी,मोहम्मद अजीम,मोहम्मद मकसूद,मोहम्मद सिराज,मोहम्मद सारिक, मोहम्मद सादिक, मोहम्मद मकसूद, मोहम्मद कासिम, मोहम्मद जावेद, नफीस अहमद, सायरा बानो, सलीम, नईम,अकील अहमद अंसारी, मोहम्मद सिराज आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहें।