उत्तराखण्ड ज़रा हटके श्रीनगर

साइबर सुरक्षा, महिला अपराधों व नशे के दुष्प्रभावों के बारें में जागरूक कर अन्य लोगों को भी जागरूक करने के लिए किया प्रेरित….

ख़बर शेयर करें -

श्रीनगर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के राजपत्रित/अराजपत्रित अधिकारियों व सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्रों के स्कूल/कॉलेजों व ग्रामीणों के बीच में गोष्ठियों का आयोजन कर छात्र/छात्राओं एवं आमजन को नशे के दुष्प्रभाओं, साइबर क्राइम/फ्रॉड से बचने व ट्रैफिक नियमों का पालन किये जाने हेतु अधिक से अधिक जागरुकता फैलाने हेतु निर्देशित किया गया है।

निर्गत निर्देशों के क्रम में क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार व श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा श्रीकोट श्रीनगर क्षेत्र में महिलाओं व ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर जन संवाद किया गया जिसमें उनकी समस्याओं व सुझावों पर वार्तालाप कर उनके बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही थाना पैठाणी पुलिस टीम द्वारा राठ महाविद्यालय पैठानी तथा थाना धुमाकोट पुलिस द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थान सिंह रावत महाविद्यालय नैनीडांडा में छात्र – छात्राओं के बीच जाकर वहां उपस्थित छात्र-छात्राओ व समस्त स्टाफ को जागरूक करते हुए को साइबर सम्बन्धी अपराधों,

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी में उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया बाल दिवस….

महिला सम्बन्धी अपराधों व नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देने के साथ ही सोशल मीडिया के (फेसबुक, Instagram, Twitter आदि) से सम्बन्धित अपराधों से सुरक्षा के बारे मे जानकारी दी गयी। साथ ही किसी अपरिचित व्यक्ति के सम्बन्ध में पुलिस को सूचना देने व अपने किरायेदारों का शत-प्रतिशत सत्यापन कराने के लिए प्रेरित किया गया। आपातकालीन स्थिति में बिना स्वार्थ या बिना अपेक्षा के निस्वार्थ भाव से घायलों की मदद कर Good Samaritan बन कर बढ़-चढ मदद करने के लिए प्रेरित किया गया|

श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा अलकनंदा नदी किनारे नदी घाटों को स्वच्छ बनाये रखने विषेशकर धारी देवी मंदिर के आस पास जहां पर यात्रियों व आमजन का जमाव अधिक  होता है उन स्थलों पर जाकर लोगों को  नदी में गंदगी ना करने, कूडा-कचरा या मलवा ना डालने व नदी घाटों के किनारे साफ-सफाई रखने तथा स्वच्छ वातावरण बनाने की अपील करते हुए इस सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  गवाहों के विरोधाभासी बयानों के आधार पर हाईकोर्ट ने बुजुर्ग को दी राहत….