काशीपुर-(अब्दुल मलिक) जहां पर उपस्थित काशीपुर पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह, एसडीएम अभय प्रताप सिंह और कोतवाल मनोज रतूड़ी ने फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस दौरान अपर जिला अधिकारी ने महिला हेल्पलाइन में काउंसलिंग के लिए आईं महिलाओं से बात की। साथ ही महिला हेल्पलाइन प्रभारी से बात करते हुए वित्त वर्ष में दर्ज शिकायतों में निस्तारण हुए मामलों की जानकारी ली।
साथ ही बताया कि जो मामले महिला हेल्पलाइन से नहीं निपटते हैं उन्हें जिला विधिक प्राधिकरण के पास भेजा जा सकता है। इसके साथ ही सीज वाहनों की समीक्षा करते हुए पुरानी सीज वाहनों का नीलामी करके गैरेज को खाली करने के लिए कोतवाल मनोज रतूड़ी को निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि कोतवाली का भवन पुरानी होने की वजह से बारिश होने पर अंदर पानी भर जाता है। जिससे अंदर रखे सामान को नुकसान भी पहुंचता है। एडीएम ललित मिश्रा ने कहा कि रूटीन निरीक्षण किया गया। जिससे पीड़ित को समय से न्याय मिल सके। गलतियों को सुधारने के लिए निर्देश दिया गया।
