उत्तरप्रदेश ज़रा हटके

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के प्रमोशन की मांग को लेकर स्वास्थ्य सचिव से मिली रीजनल पार्टी

ख़बर शेयर करें -

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने स्वास्थ्य विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की पदोन्नति तथा पौष्टिक भत्ता दिए जाने की मांग को लेकर स्वास्थ्य सचिव से मुलाकात की तथा ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के नेताओं को लेकर स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार से मुलाकात करके कहा कि जिस तरह से पशुपालन विभाग में चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों को प्रमोशन कर दिया गया है तथा उन्हें वैक्सीनेटर बनाया गया है

यह भी पढ़ें 👉  पौड़ी पुलिस स्कूलों में जा-जाकर स्कूली बच्चों को लगातार कर रही है जागरूक……

 

इस तरह से स्वास्थ्य विभाग में भी डार्क रूम सहायक ओटी सहायक, लैब सहायक  के पद पर काम कर रहे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी वन टाइम सेटलमेंट के तहत पदोन्नति दी जाए। शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि जिस तरह से नर्सिंग स्टाफ को पौष्टिक भत्ता दिया जाता है उस तरह से फोर्थ क्लास कर्मचारियों को भी पौष्टिक भत्ता दिया जाए, क्योंकि यह कर्मचारी भी मरीज के सीधे संपर्क में किसी भी कर्मचारी से अधिक रहते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सुप्रीम कोर्ट में इस तारीख को होगी हल्द्वानी रेलवे मामले की सुनवाई………

 

स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार ने इन मांगों पर स्वास्थ्य निदेशालय को कार्रवाई करने के लिए कह दिया है। इस अवसर पर चतुर्थ कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा और महामंत्री सुनील अधिकारी ने स्वास्थ्य सचिव को इस संबंध में अब तक की गई विभिन्न कार्रवाइयों से भी अवगत कराया। इस अवसर पर राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के प्रवक्ता अनिल जोशी, राजेंद्र गुसाई तथा अन्य लोग भी शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना "सरकार जनता के द्वार" को पलीता लगा रहे हैं जिम्मेदार महकमे- प्रमोद बमेटा