उत्तराखण्ड क्राइम नैनीताल

एसएसपी नैनीताल की कुशल रणनीति से देह व्यापार के संचालन में लिप्त एक बड़े गिरोह का हुआ पर्दाफाश……

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के कुशल नेतृत्व एवं सटीक रणनीति के तहत एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने एक बड़े सैक्स रैकेट गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है। एसएसपी नैनीताल द्वारा अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को लगातार दिए जा रहे निर्देशों के क्रम में श्री प्रकाश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व श्री नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में जनपद में सेक्स रैकेट गिरोह पर अंकुश लगाये जाने हेतु दिनांक 16.11.24 को उ0नि0 मंजू ज्याला प्रभारी एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल नैनीताल द्वारा  अपनी टीम के साथ हल्द्वानी क्षेत्र में ह्यूमन ट्रैफिकिंग की रोकथाम हेतु की गई

यह भी पढ़ें 👉  लग्जरी कार से कर रहा था चरस तस्करी का कारोबार,कालाढूंगी पुलिस ने चरस संग किया गिरफ्तार........

 

कार्यवाही पर प्रगति मार्केट हीरानगर में एक आवासीय परिसर के दो मंजिले कमरे में कुछ महिलाओं द्वारा देह व्यापार की सूचना पर छापेमारी के दौरान 02 पुरूष व 03 महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में तथा आपत्तिजनक सामान सहित पाये गये। पुलिस टीम द्वारा उक्त सभी को मौके से गिरफ्तार किया गया तथा इस संबंध में कोतवाली हल्द्वानी में एफआईआर सं0 398/2024 धारा 3/4/5/6/7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 (सिट अधिनियम पुनर्निमित) का अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियोग से संबंधित गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्याया0 पेश किया जा रहा है।

अभियोग की विवेचना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव द्वारा सम्पादिक की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण –

(1) सुमन राजपूत w/o प्रेमपाल राजपूत नि0 आनन्दपुरी फेस 2 तल्ली बमौरी थाना मुखानी जनपद नैनीताल हाल कि0- मोहम्मद आकिल (मकान मालिक) प्रगति मार्केट हीरानगर कोत0-हल्द्वानी जनपद नैनीताल-उम्र-50वर्ष  सरगना

यह भी पढ़ें 👉  29 ग्राम स्मैक के साथ महिला समेत दो लोग गिरफ्तार, केस दर्ज……

(2) सीमा W/O सूरज नि0 संजय नगर, मल्ली बमौरी, थाना मुखानी जनपद- नैनीताल, उम्र- 47 वर्ष

(3) गीता शर्मा W/O गणेश दत्त शर्मा नि0 नियर संतोषी माता मन्दिर कार रोड़ बिन्दु खत्ता कोत0 लालकुआं जनपद नैनीताल उम्र 33 वर्ष

(4) देव सिंह पुत्र किशन सिह नि०- निर्मल कॉलोनी, गोविन्दपुर गढ़‌वाल चौकी आर0टी0ओ0 रोड़ थाना मुखानी जनपद नैनीताल उम्र-49 वर्ष

(5) मौ0 फिरास S/O मौ0 यूसूफ निवासी वार्ड नं0 3 कालाढूंगी थाना-कोटाढूंगी जिला नैनीताल उम्र 34 वर्ष

पूछताछ पर बताया कि सुमन इस रैकेट की मुख्य सरगना है तथा मो0 फ़िरास ग्राहकों को लाने का काम तथा अन्य अनैतिक गतिविधि में संलिप्त पाए गए। सभी से पूछताछ कर  उनकी अन्य गतिविधियों की जानकारी जुटाई जा रही है। एसएसपी ने इस ऑपरेशन के लिए पुलिस टीम की सराहना की और यह सुनिश्चित किया कि इस तरह की अवैध गतिविधियों को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं तथा रामनगर पुलिस ने अवैध शराब के साथ 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार…….

बरामदगी – आपत्तिजनक सामान बरामद

गिरफ्तारी टीम

1- उ0नि0 मंजू ज्याला प्रभारी एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल हल्द्वानी नैनीताल

2- हेकानि0 भूपेन्द्र सिंह बिष्ट एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल हल्द्वानी नैनीताल

3- म0हे0कानि0 गीता कोठारी -एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल हल्द्वानी नैनीताल

4- कानि0 महेन्द्र सिंह – एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल हल्द्वानी नैनीताल