उत्तराखण्ड ज़रा हटके पौड़ी

वाहन दुर्घटना से गहरी खाई में गिरे घायलों के लिए पौड़ी पुलिस बनी संकट मोचन……

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी- श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महोदय जनपद पौड़ी गढ़वाल श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत होने वाली किसी भी आपदा/दुर्घटना सम्बन्धी घटना घटित होने पर तत्काल मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में दिनांक 16.11.2024 रात्रि लगभग 02.00 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से थाना श्रीनगर को सूचना प्राप्त हुई कि डूंगरीपंथ कालीगढ़ पुल के पास एक वाहन खाई में गिर गया है।

यह भी पढ़ें 👉  पौड़ी पुलिस स्कूलों में जा-जाकर स्कूली बच्चों को लगातार कर रही है जागरूक……

 

इस सूचना पर तत्काल श्रीनगर पुलिस टीम एवं एसडीआरएफ की यूनिट घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर देखने से पता चला कि एक कार सड़क से करीब 100 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर रखी है।जहां जाने के लिए रास्ता भी नहीं है। पुलिस टीम व एसडीआरएफ द्वारा कड़ी मसक्कत के बाद दुर्घटना ग्रस्त वाहन के पास पहुंचे जहां पर दो व्यक्ति घायल अवस्था में पड़े हुए थे।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं तथा रामनगर पुलिस ने अवैध शराब के साथ 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार…….

 

दोनों घायलों को पुलिस टीम द्वारा सकुशल रेस्क्यू कर एम्बुलेंस के माध्यम से बेस अस्पताल श्रीनगर पहुंचाया गया। जांच पड़ताल करने पर पता चला कि दुर्घटना ग्रस्त क्रेटा वाहन में दोनों पति-पत्नी कुल दो व्यक्ति सवार थे और दोनों लोग बद्रीनाथ धाम दर्शन हेतु जा रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दंपती समेत चार लोगों को 127.14 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार.....