उत्तराखण्ड कोटद्वार क्राइम

पुलिस ने एक अभियुक्त को सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया……

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पौड़ी गढ़वाल के आदेश के अनुपालन में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार महोदय के निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकार कोटद्वार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कोटद्वार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा खूनीबड तिराह कोटद्वार से एक अभियुक्त को सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरुद्ध Crime no 255/24, धारा 13 जुआ अधिनियम दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई ।

यह भी पढ़ें 👉  विकास कार्यों में देरी बर्दाश्त नहीं: पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने सचिव से की दो-टूक बात….

नाम पता अभियुक्त।

बल्लू सिंह पुत्र स्व0 मुखराम सिंह निवासी शिवराज पुर कोटद्वार गढ़वाल।

बरामद माल का विवरण।

2530₹नकद, एक पेन एक गत्ता मय सट्टा पर्ची।

यह भी पढ़ें 👉  राक्षसी आतंक के विरुद्ध सड़क पर उतरे रालोद कार्यकर्ता, केंद्र से की सख्त कार्रवाई की मांग….

पुलिस टीम

1) एसआई राजाराम डोभाल

2) एचसी अनुज कुमार

03) कॉन सतीश शर्मा ।