उत्तराखण्ड ज़रा हटके

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने गैरसैंण विकास परिषद की बैठक की, अधिकारियों को दिए महत्वपूर्ण सुझाव और दिशा निर्देश……

ख़बर शेयर करें -

भराड़ीसैंण,– विधानसभा भवन भराड़ीसैंण में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने गैरसैंण विकास परिषद की महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में विकास परिषद के अधिकारियों ने विभिन्न परियोजनाओं और विकास योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने विकास परिषद के अधिकारियों को जरूरी सुझाव और दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने परिषद को क्षेत्रीय विकास की गति को तेज करने और स्थानीय संसाधनों का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करने पर बल दिया।

 

संसदीय अध्यक्ष ने अधिकारियों से अपील की कि वे गांवों और कस्बों की बुनियादी सुविधाओं में सुधार लाने के लिए ठोस कदम उठाएं, जिससे कि स्थानीय लोगों की जीवन गुणवत्ता में सुधार हो सके। उन्होंने विशेष रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, और अवसंरचना के क्षेत्रों में तेजी से काम करने पर जोर दिया। विधानसभा  अध्यक्ष  ने कहा कि गैरसैंण  विकास  परिषद् की स्थापना  का मुख्य  उद्देश्य  गैरसैंण के आस-पास के लगे क्षेत्रों का समुचित व सुनियोजित विकास  किस प्रकार  हो सके जिससे  छोटे कस्बों व गांव मे शतत विकास की गति लगातार गतिमान रह सके बोर्ड की बैठक मे श्रीमती खण्डूडी  ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि विकास योजनाओं  में तकनीकी  स्तर की कमियों को अधिकार तत्परता से निराकरण करे व स्थानीय  जन प्रतिनिधियों के साथ सामाजस्य स्थापित कर  विकास कार्यों में गति प्रदान करें ।

यह भी पढ़ें 👉  लगातार बारिश से हल्द्वानी में संकट, कोल्हापुर क्षेत्र में चेक डैम बहा, निर्माण कार्य प्रभावित….

 

बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने पूर्व में ली गई बैठक के बिंदुओं की समीक्षा की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने 2024-25 के विकास कार्यों के प्रस्तावो को शासन में भेजने के निर्देश दिए। गैरसैंण विकास परिषद् के अन्तर्गत गैरसैंण व चोखटिया विकास खण्डों को समायोजित किया गया है  । जिसमें अनेक ग्राम पंचायत व नगर पंचायतों के विकास से जुड़े  मुद्दे सम्मलित रहते है । इन क्षेत्रों  के विकास  के लिए गैरसैंण  विकास परिषद् बोर्ड की बैठक निश्चित  अन्तराल पर होती है विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे विकास परियोजनाओं की समय-सीमा का पालन करें और बजट का उपयोग पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ करें।

 

यह भी पढ़ें 👉  एक भी मकान नहीं टूटने दूंगा – अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ सुमित हृदयेश का ऐलान….

उन्होंने सभी स्तरों पर सहयोग और संवाद की महत्वता को भी रेखांकित किया, ताकि सभी संबंधित पक्ष मिलकर काम कर सकें और अपेक्षित परिणाम प्राप्त कर सकें। बैठक में लिए गए निर्णयों और दिए गए निर्देशों की समीक्षा अगले बैठक में की जाएगी, जिसमें विकास की प्रगति पर विचार-विमर्श किया जाएगा और आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे। इस बैठक के माध्यम से, विधानसभा अध्यक्ष ने गैरसैंण क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया और विकास परिषद को अपने उद्देश्यों को सफलतापूर्वक प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। बोर्ड बैठक में कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, द्वारहाट विधायक मदन सिंह बिष्ट, सचिव मुख्यमंत्री  मिनाक्षी सुन्दरम, सचिव पेयजल शैलैश  बगोली , सचिव  पी०डब्ल्यू ०डी० पंकज पाण्डे सचिव वित्त  षणगुम  ,डी०एम०  चमोली हिमिंशु खुराना सीडीओ आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मानसून अलर्ट: सीएम ने मांगी हर जिले से 24 घंटे रिपोर्ट.....