उत्तराखण्ड ज़रा हटके

आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडाउन में स्कूल के चेयरमैन ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी ,वी एस एम कार्यशाला का उद्घाटन…….

ख़बर शेयर करें -

आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडाउन में स्कूल के चेयरमैन ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी ,वी एस एम कार्यशाला का उद्घाटन किया गया। तत्पश्चात लेफ्टिनेंट कर्नल हरनीत कौर ढींढ़सा सी ओ मिलिट्री हॉस्पिटल लैंसडाउन द्वारा विद्यार्थियों को उपरोक्त सत्र की विस्तृत जानकारी दी गई । इसके बाद मेजर रोबिन ने विद्यालय में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को बी एल एस  और सी पी आर एवं प्राथमिक चिकित्सा के बारे में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन और  लाइव डेमो के द्वारा जानकारी दी ।

यह भी पढ़ें 👉  कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम द्वारा  04 वारंटी को किया गिरफ्तार…….

 

और कहा यह प्रक्रिया तब शुरू की जाती है जब किसी व्यक्ति को अचानक हृदयाघात (स्वशन संकट) का अनुभव होता है और आपातकालीन स्थिति का सामना कर रहे व्यक्तियों को तत्काल चिकित्सा प्रदान करने के लिए किया जाता है। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विजेन्द्र दत्त सुंद्रियाल ने सी ओ एम एच एवं उनके स्टाफ का धन्यवाद  ज्ञापित किया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं हल्दूचौड़ क्षेत्र में14 वर्षीय आठवीं की छात्रा कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत……

 

और कहा कि जीवन कौशल प्रशिक्षण कभी भी, किसी भी समय, किसी की जिंदगी बचाने के लिए सहायक सिद्ध होती हैं इस साप्ताहिक गतिविधि में विद्यार्थियों , अध्यापक और अध्यापिकाओं को कई उपकरणों के साथ कौशल आधारित आपातकालीन डेमो करवाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  लग्जरी कार से कर रहा था चरस तस्करी का कारोबार,कालाढूंगी पुलिस ने चरस संग किया गिरफ्तार........