उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी तहसील दिवस में जनता की समस्याओं का अंबार…..

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार के  निर्देश पर तहसील दिवस का आयोजन किया जाता है लेकिन अब यह तहसील दिवस धीरे-धीरे केवल औपचारिकता बनकर रह गया है हल्द्वानी तहसील में लगे तहसील दिवस में कई विभागों के अधिकारी नहीं आए। बिजली, पानी, एडमिशन, राशन कार्ड सहित नगर निगम की विभिन्न समस्याएं लोगों द्वारा उठाई गई।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर में ‘विश्व मानक दिवस’ कार्यक्रम ने दी गुणवत्ता के नए आयामों की सीख….

 

इस दौरान बनभूलपुरा क्षेत्र से आए जनप्रतिनिधि सकील सलमानी ने अधिकारियों को जनता की समस्याओं के समाधान करने के बजाय गुमराह करने का आरोप लगाया। वही सिटी मजिस्ट्रेट AP बाजपेई ने बताया कि विभिन्न समस्याओं को मौके पर मौजूद संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए हैं और जो विभाग के अधिकारी यहां नहीं आए हैं उनके खिलाफ स्पष्टीकरण लेकर जिला अधिकारी को कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा

यह भी पढ़ें 👉  दूध उत्पादकों को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम, आँचल दुग्ध संघ का अधिवेशन होगा मील का पत्थर....