रुद्रपुर- रुद्रपुर में दस दिन पूर्व मौहल्ला आदर्श कालोनी से लापता हुए बालक के परिजनों ने आज पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के साथ सीओ सिटी निहारिका तोमर से मुलाकात की और उनसे बालक की खोज के लिए अपने स्तर से प्रयास तेज करने की गुहार लगाई। परिजनों ने बताया कि उनका पुत्र हमजा बेग गत 2 जुलाई से घर से लापता है। सीसीटीवी फुटेज में वह अंतिम बार रेलवे स्टेशन के पास दिखाई दिया था। लेकिन उसके बाद उसका कही कोई पता नहीं चल पा रहा है।
सीओ ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि पुलिस लगातार बालक की तलाश में जुटी हुई है। इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस से भी सम्पर्क किया जा रहा है। मिलने वालों में बाबू खान, जक्की रजा, नावेद खान, राजा, नब्बू, इन्द्र पाल, फारूख अली, अज्जू, लियाकत, वाहिद, इमरान रजा, सरफराज खान, मोहसिम खान, मुन्ने, असलम, खालिद, कलीम अहमद, वकी रजा, वसी रजा, गुफरान, दानिश आदि शामिल थे।