उत्तराखण्ड ज़रा हटके देहरादून

नगर-निगम क्षेत्र में अभी विगत समय पहले शहर के खस्ताहाल व जर्जर हो चुके विद्युत खंभे बदलने की मांग…….

ख़बर शेयर करें -

देहरादून- अभी विगत समय पहले शहर के खस्ताहाल व जर्जर हो चुके विद्युत खंभे बदलने के बारे मेें खबर चली थी कि ऐसे खंभे मानसून सीजन आने से पहले बदले जायेगें, लेकिन नगर-निगम देहरादून के वार्ड नम्बर 72 देहराखास नजदीक हिमालयन पब्लिक स्कूल कारगी से पहले “सद्धभावना एन्क्लेव ” के इस खस्ताहाल खंभे की बदलने की बारी नहीं आयी,या नजर नहीं पड़ी। यह विद्युत खम्भा सड़क के बीचोंबीच में स्थित है ,इसका निचला भाग बुरी तरह जंक से सड़गल रहा है।कभी भी गिर सकता है या झुक सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मण खाती बने पुनः सांसद अजय भट्ट के प्रतिनिधि….

 

किसी अप्रिय घटना का संकेत दे रहा है।इस पर लाल निशान भी लगा हुआ  है,फिर भी नहीं बदला गया।ये खम्भा  सड़क के बीचोंबीच में होने के कारण यातायात में भी वाधक, अवरोधक बना है।ये दो तरह से दुर्घटना का कारण बना है,एक तो कभी भी गिर व झुक सकता  है दूसरा यातायात व राहगीरों के लिए वाधक बना हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  मोबाइल-लैपटॉप से चिपके रहना पड़ सकता है भारी, बदल रहा चश्मे का नंबर….

 

क्षेत्र के लोग कयी बार विभाग से अनुरोध करते आ रहे हैं कि कि इस जर्जर व खस्ताहाल हो चुके खंभे को बदल दिया जाये,लेकिन कोई असर नहीं हुआ। वे चाहते हैं कि इसे किसी उचित जगह पर स्थापित कर नया खम्भा लगे। समय रहते ये अति आवश्यक समझा जा रहा है।