लैंसडाउन- आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडाउन के नए चेयरमैन ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी, वीएसएम, कमांडेंट जीआरआरसी लैंसडाउन एवं श्रीमती रेखा नेगी, अध्यक्षा फैमली वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन लैंसडाउन ने विद्यालय का दौरा कर स्कूल की आधारभूत संरचना और शैक्षिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। विद्यालय आगमन पर सर्वप्रथम प्राइमरी वर्ग के विधि व आरुष ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
ब्रिगेडियर नेगी ने प्रातः प्रार्थनासभा से लेकर समस्त गतिविधियों का अवलोकन किया व साथ ही सभी छात्र छात्राओं को अपने आशीवर्चन से संबोधित किया। इस दौरान प्रधानाचार्य विजेंद्र दत्त सुंद्रियाल ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विद्यालय की स्थापना से लेकर वर्तमान शैक्षिक व्यवस्थाओं, सुविधाओं, गतिविधियों तथा भविष्य की योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया। स्कूल के चेयरमैन ने सत्र 2023-24 में सीबीएसई की दसवीं व बारहवी बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ठ परीक्षाफल के लिए छात्र छात्राओं, स्कूल स्टाफ व अभिभावकों की प्रशंसा की।
खासकर उन्होंने कक्षा बाहरवी की छात्रा नंदिनी गुप्ता, जिन्होंने जिले में प्रथम व राज्य में तृतीय स्थान प्राप्त किया, को विशेष बधाई दी और विद्यालय को आगामी सत्र में भी उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त करने को प्रोत्साहित किया। ब्रिगेडियर नेगी ने कक्षा ग्यारहवीं व बाहरवी के विद्यार्थियों, जो की एनडीए परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनको स्कूल प्रबंधन तरफ से अलग से कोचिंग कराने के लिए आश्वस्त किया।
इसके अतिरिक्त बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हर सम्भव मदद देने को कहा। अंत में प्रधानाचार्य ने कहा कि स्कूल, स्कूल प्रबंधन के सतत प्रयासों एवं निरंतर सहयोग की वजह से प्रगति के पथ पर अग्रसर है और भविष्य में भी श्रेष्ठ परीक्षा परिणामों के लिए प्रयासरत रहेगा। साथ ही प्रधानाचार्य ने विद्यालय के चेयरमैन को धन्यवाद प्रेषित किया। इस अवसर पर कर्नल प्रणव जोशी, सेंटर सूबेदार मेजर सोबन सिंह और ट्रेनिंग एस एम दिग्विजय सिंह मौजूद रहे।